Happy New Year Status In Hindi For 2018

Happy New Year Status In Hindi For 2018




भगवान् आपकी हर ख्वाइश पूरी करे और आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे , ऐसा हो आपका नया साल शुरू , नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा …..हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा Wish You a Very Happy New Year 18!
चाँद को चांदनी मुबारक,
आसमान की सितारे मुबारक ,
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो ,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो , भगवान् कुछ ऐसा ही नया साल हो
सितारों की तरह जगमगाए आपका आँगन , सूरज की तरह रोशन हो आपकी ज़िन्दगी इन्हीं दुआओं के साथ wish you a very happy new year
ना ज़रुरत है चाँद सितारों की , ना ज़रूरत है फालतू यारों की , एक दोस्त चाहिए आपके जैसा , जो watt लगा दे हज़ारों की… Happy New Year 2018
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर.. देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
साल ज़रूर बदल रहा है लेकिन साथ नहीं… स्नेह सदैव बना रहे..Wish You a Very Happy New Year
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है…. आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।
हज़ारों दुआओं .. बेशुमार वफाओं .. अनगिनत मोहब्बतों .. बेपनाह चाहतों और खुशियों के ला-ज़वाल खज़ाने के साथ आपको नया साल मुबारक हो।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं fish .. हम आपको बहुत करते है miss .. हम से पहले कोई न कर दे Happy New Year wish
So many things have happened in this past year…
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,सब लोग आप को ही मानें अपना डियर .. आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू इयर.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…मुबारक हो आपको नया साल,हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है। हैप्पी न्यू इयर
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल … खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट..
आ गले लग जा मेरे यार .. देदूँ जादू की झप्पी दो चार .. ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी without any risk.. इस उम्मीद के साथ Wish You a Very Happy New Year 18!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम,न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
बीत गया जो साल,भूल जायें … इस नये साल को गले लगाये, करते है दुआ हम रब से सर झुका के … इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके “नया साल मुबारक”
इस नए साल में..जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
पूरे हो आपके सरे aim ,सदा बढ़ती रहे आप की fame ,मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,और मिले alot of फन और मस्ती… Wish You a Very Happy New Year विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी 
हर साल आता है, हर साल जाता है … इस नये साल में आपको वो सब मिले … जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई


Previous Post Next Post